vishwa hindi parishad

+(011) 35990037 , +(91) 8586016348

+(011) 35990037 , +(91) 8586016348

मैथिली ठाकुर, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका एवं स्वर कोकिला को राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका एवं स्वर कोकिला, मैथिली ठाकुर को राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया गया। विश्व हिंदी परिषद द्वारा आयोजित महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के सुअवसर पर 13-14 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। विदित हो कि यह कार्यक्रम एनडीएमसी सभागार नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। मैथिली ठाकुर के लाजवाब हुनर और उम्दा गायिकी को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया।