vishwa hindi parishad

+(011) 35990037 , +(91) 8586016348

+(011) 35990037 , +(91) 8586016348

निदरलैंड से डॉ. पुष्पिता अवस्थी जी को राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया गया।

निदरलैंड से विश्व हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष अतिथि के तौर पर आयी डॉ. पुष्पिता अवस्थी जी को राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया गया। विदित हो कि यह कार्यक्रम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 115वीं जयंती के सुअवसर पर 20-21 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली  में आयोजित किया गया था। पुष्पिता अवस्थी जी का हिंदी के क्षेत्र में काफी योगदान रहा है। इसलिए इनके योगदान को देखते हुए इन्हें राजभाषा सम्मान से पुरस्कृत किया गया।